हिंद स्वराष्ट्र ओड़गी फिरोज अंसारी – छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना गौठान निर्माण के अंतर्गत सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखंड के ग्राम पंचायत भवंरखोह में आज पर्यंत तक गौठान निर्माण हेतु स्वीकृत प्रदान नहीं किए जाने गांव के सरपंच समेत स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। यहां के स्थानीय ग्रामीणों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।उल्लेखित हो कि ओड़गी विकासखंड के विभिन्न पंचायतों में छत्तीसगढ़ शासन की योजना के अंतर्गत गौठान की स्थापना की गई है, तथा भवंरखोह पंचायत भी ओड़गी विकासखंड की एक बड़ी पंचायत के रूप में अपनी पहचान रखती है, तथा यहां काफी संख्या में आबादी आदिवासी निवास करती है,तो इस गांव में लोग अपनी पुरानी संस्कृति के अनुरूप घरों में गौ सेवा के रूप में गायो को रखते हैं, किंतु गांव में गौठान की स्थापना नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भवंरखोह सरपंच पति शुकुल सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जिस महत्वाकांक्षी योजना की चर्चा पूरी देश-दुनिया में हो रही है, किंतु हमारे गांव में ही गौठान निर्माण की नींव नहीं रखी जा सकी है।
सूरजपुर कलेक्टर से लेकर वन मंडलाधिकारी को दे चुके है आवेदन ,परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं
भवंरखोह सरपंच पति शुकुल सिंह ने बताया कि सूरजपुर पूर्व कलेक्टर डॉ. ग़ौरव कुमार सिंह व सूरजपुर वन मंडलाधिकारी को वहां जाकर इस संबंध में आवेदन दे चुके है परन्तु कई माह बीतने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी भेंट मुलाकात कार्यक्रम में इस संबंध में आवेदन दिया जा चुका है।
ग्रामीणों ने एकजुट होकर गांव में गौठान निर्माण हेतु स्वीकृत के लिए मीडिया के माध्यम से की मांग
ग्राम पंचायत भवंरखोह के ग्रामीणों ने भारी संख्या में एकजुट होकर पंचायत भवन भवंरखोह में सोमवार को उपस्थित होकर गांव में गौठान निर्माण कार्य हेतु स्वीकृत प्रदान करने के लिए शासन प्रशासन से मीडिया के माध्यम से मांग किए हैं। इस मौके पर उपसरपंच पति रामलाल यादव, शोभित पंडो, अजीत सोनी ,नरेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह,अनिल पंडो, देवकुमार, रतिलाल पंडो, जुगलेश्वर सिंह, इंद्रप्रसाद सिंह, शिवशंकर पंडो , भूखनलाल पंडो, प्रभु पंडो,बालसाय यादव, जगमोहन सिंह, जितेंद्र यादव, राजधानी यादव, व भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।