हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : दरिमा थाना क्षेत्र के पोडी खुर्द डेम में नहाने के दौरान डूबे दो दोस्तों में दूसरे युवक का शव सोमवार की सुबह पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बरामद कर लिया है। घटना रविवार की हैं जब अंबिकापुर के 6 साथी दरिमा थाना क्षेत्र के पोडी खुर्द डेम में नहाने गए हुए थे। नहाने के दौरान दो साथियों के डूबने की खबर सामने आई थी। एक युवक को ग्रामीणों की मदद से रविवार को ही निकला गया था वही दूसरे दोस्त के शव को निकालने के लिए एनडीआरएफ की मदद ली जा रही थी। रविवार की रात तक दूसरे युवक का शव बरामद नहीं किया जा सका था परंतु सोमवार की सुबह ग्रामीणों की मदद से आखिरकार दूसरे युवक का शव भी बरामद कर लिया गया है।