रामकोला में रेंजर के प्रयासों से वनपरीक्षेत्र में हो रहा है सतत विकाश

0

हिंद स्वराष्ट्र समाचारपत्र रामकोला वनपरीक्षेत्र रामकोला पर्यटन दृष्टिकोण से एक मनमोहक वातावरण बना हुआ है, वनपरीक्षेत्र अधिकारी अजय सोनी के अथक प्रयास के कारण रामकोला वनपरीक्षेत्र की घटा ही बदल सी गई है उनके द्वारा कराए जा रहे कार्यों से रामकोला वनपरीक्षेत्र की विकास ने नई गति पकड़ी हुई है, यहां मानव हांथी टकराव को कम करने के लिए हांथी प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है जहां हाथी मानव के टकराव को कम करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है और आम लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है जिससे वन्य जीव और मानव के बीच संघर्ष काम हुआ है।
ऐसे अथक प्रयासों से वनपरीक्षेत्र रामकोला में एक सतत विकास हो रहा है। हांथी प्रशिक्षण केंद्र रामकोला में पर्यटन की दृष्टिकोण से 6 कमरे बनाएं गए हैं जो पर्यटको के लिए आकर्षण का केंद्र भी बनाता जा रहा है।

रोजगार के उपलब्ध कराए जा रहे हैं साधन

विभिन्न निर्माण कार्यों और सतत विकास से लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिसके चलते आम लोगों को जीविका का साधन मिल रहा है।
आय और रोजगार साधन मिलने से क्षेत्र लोगों की जीविका भी आसान हो रही है।

वनपरीक्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के चलते यहां रोजगार के साथ साथ वन्य जीव प्राणी संघर्ष और वन्य जीवों के संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here