तेज आंधी तूफान से राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पन्डो जनजाति का घर का आशियाना उड़ा, हुए बेघर..

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : अचानक आइ तेज आंधी ने गरीब के आशियाना को उजाड़कर रख दिया। आंधी-तूफान की भयावह से परिवार के लोग अभी भी डरे सहमे हैं। ओडगी तहसील क्षेत्र चांदनी बिहारपुर में तेज आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हुई, जिसने जमकर कहर बरपाया। कई किसानों के सीता पति बुधराम पंडो 45 वर्ष
सूरज 21वर्ष कनतल 19वर्ष रीना 4 वर्ष पूजा 3वर्ष राजू 1वर्ष राजमती 2वर्ष पूरा परिवार बाल बाल बचे हैं वहीं
मकान का छत तेज आंधी ने उड़ा दिया। जिससे मकान के छत में लगे सीट भी उड़कर घर दूर जा गिरा। किसी को इस दौरान चोट नहीं लगी। तेज हवाओं के घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। छावनी टूटने से घर में रखें उपयोगी सामान भींगकर नष्ट हो गया।
महूली में कुछ दिनों से बेमौसम बारिश हो रही है। साथ ही तूफान का असर भी देखा जा रहा है। कुछ दिनों से हुए आंधी तूफान ने जमकर उत्पात मचाया, जिससे की जानमाल की हानि हुई। महूली के पंन्डोपारा में एक गरीब परिवार का घर का छानी
आशियाने के उजड़ने से बेहद दुखी है। इस तूफान से लगभग उन्हें 1.50 लाख रुपये का आर्थिक क्षति हुई है। पीड़ित गरीब राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पन्डो जनजाति किसान का कहना है कि मैं ओर मेरा परिवार घर पर थे। उसी बीच अचानक तेज आंधी तूफान हमारे लिए आफत बन कर आई और कहर ढहाकर चली गई। हमें संभलने का मौका भी नहीं दिया। घर के छत में लगे सीट को तेज आंधी ने उड़ाकर ले गया। जैसे-तैसे हमने घर से भागकर जान बचाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here