फिरोज अंसारी हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर
छत्तीसगढ़ के मरवाही गौरेला पेंड्रा जिले से एक तस्वीर सामने आई है जो सबको हैरान कर देगी दरअसल पूरा मामला चौकी प्रभारी पेंड्रा के बनियान और तौलिया में ड्यूटी करते नजर आए स्थानीय मीडिया के अनुसार चौकी प्रभारी पेंड्रा के इस निवास की वजह तेज गर्मी को बताया गया क्योंकि इस बार सूरज की तेज तपिश वजह से रिकॉर्ड गर्मी पड़ रही है इस गर्मी की वजह से लोग आजकल घर से भी बहुत कम निकल रहे हैं लेकिन सवाल यह है कि एक जिम्मेदार पद पर आसीन एक पुलिसकर्मी को बगैर वर्दी के चौकी में बनियान और तौलिया में ड्यूटी करना किस हद तक सही है इनकी इस हरकत से लोगों में आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है वैसे तो मामला पुलिसिया कानून का है लेकिन लगभग ऐसा मामला कोटमी कला पुलिस चौकी में भी आजकल देखने को मिल गया है जहां के प्रभारी भी तो तोलिए और बनियान में ड्यूटी करते देखे गए चूंकि चौकी चौकी प्रभारी के द्वारा अपने खुद की गलती को माना भी गया और मुस्कुराते हुए उन्होंने एक अच्छा सा जवाब दे दिया
विदित हो कि मरवाही जिले के कोटमी कला पुलिस चौकी प्रभारी चंदन से छुट्टी पर हैं वर्तमान में चौकी का प्रकार राजेंद्र सिंह ठाकुर के पास है और उनकी जवाबदेही में स्थानीय लोगों की सुरक्षा का पूरा दायित्व है लेकिन राजेंद्र ठाकुर के इस जवाबदेही के समझने के बजाय खुद ही बनियान और तोलिए में ड्यूटी करते नजर आए