हिंद स्वराष्ट्र समाचारपत्र फिरोज अंसारी
मिली जानकारी के अनुसार कुनकुरी की एक महिला ने पुलिस को एक लिखित शिकायत दी है जिसमें युवती ने अपने शौहर इश्तियाक आलम के खिलाफ फोन पर ही ट्रिपल तलाक की बात कही गई
प्रथियां युवती की शिकायत पर उक्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी कुनकुरी के द्वारा महिला अधिकार संरक्षण एक्ट के तहत मामले को पंजीबद्ध किया गया
दरअसल पूरा मामला 2007 में युवती का विवाह झारखंड राज्य के बालूमाथ शहर के युवक इस्तियाक आलम के साथ हुआ था निकाह के बाद जब दो-तीन साल युवती के कोई संतान नहीं होने पर युवती के सोहर इश्तियाक आलम अपनी बीवी के साथ आए दिन बाद बात पर झगड़ा करने लगा और मानसिक तथा शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा इनकी प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता युवती अपने मायके कुनकुरी 3 अक्टूबर 2021 को आ गई इसी दौरान पीड़िता युवती का सोहर इश्तियाक आलम 19 अक्टूबर 2021 को पीड़िता युवती को फोन पर ही मैं तुम्हें तलाक तलाक तलाक देता हूं कह कर फोन काट दिया इसी दौरान पीड़िता युवती के शौहर के द्वारा कहे गए शब्द को जांच हेतु पीड़िता युवती अपने भाई के साथ अपने ससुराल गई तो वहां भी उन दोनों के साथ बुरा बर्ताव किया गया और जब इतने से उनका मन नहीं भरा तो उक्त युवक ने अपनी बीवी से बात करना भी बंद कर दिया और यह भी जानकारी मिली की इश्तियाक आलम ने किसी अन्य से निकाह भी कर लिया है इसी दौरान पीड़िता युवती हार कर अपने मायके आ गई
आखिरकार थक हार कर पीड़िता युवती ने कुनकुरी थाने में ट्रिपल तलाक के तहत एफ आई आर दर्ज कराई जिसके बाद कुनकुरी पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई