हिंद स्वराष्ट्र : भारतीय मुक्केबाज निकहत ज़रीन ने कल देशको गर्व का एक और अवसर दिया। वह पांचवी भारतीय है जो रिंग की मलिका बनी है। तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित महिला विश्व चैंपियनशिप के फ्लायवेट वर्ग के एकतरफा फाइनल में जिस तरह उसने थाईलैंड की मुक्केबाज को 5-0 से पराजित किया वह अप्रत्याशित था। भारत का यह विश्व चैंपियनशिप का 10 वां स्वर्ण है। इससे पहले मैरीकॉम ने छह बार और सरिता देवी, जेनी आर एल तथा लेखा केसी ने अपने-अपने भारवर्ग में एक -एक बार स्वर्ण पदक जीता था।
तेलंगाना की निकहत को बहुत बधाई। हमारी दुआ है कि वह मैरीकॉम की तरह हम देशवासियों को गौरव के और भी मौके दे।