कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की बालिकाओं के लिए आयोजित 15 दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन

0

सुरजपुर हिंद स्वराष्ट्र फिरोज अंसारी भैयाथान ब्लॉक के ग्राम करकोटी में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की बालिकाओं के लिए 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया था जिसका समापन मंगलवार को किया गया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह व अध्यक्षता प्रकाश दुबे व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी फुलसाय मरावी की उपस्थिति में समापन किया गया।

उक्त शिविर में बालिकाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण के तहत सिलाई, कढ़ाई, मेंहदी, सॉफ्ट टॉयज बनाना, ड्राइंग, पेंटिंग सहित अन्य कलात्मक वस्तुएं जैसे-वेस्ट मटेरियल से फ्लावर पाॅट, फूल, झूमर, पेंन स्टैंड, माला, उनसे सजावट के सामान, पुराने पेपर से विभिन्न प्रकार के सजावट की चीजें आदि बनाना सिखाया गया।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार के मंशा अनुरूप समर कैम्प का आयोजन व्यवसायिक कौशल विकसित करने हेतु किया जा रहा है। जिससे छात्रों का भविष्य रोजगारमुल्क हो इसमें बच्चो का भविष्य जुड़ा हुआ है। आज स्कूलों में स्थिति अलग है व संसाधन भी पर्याप्त है समर कैंप में छात्राओ को अपने अपने कला को प्रदर्शित करने का अच्छा शुअवसर है।

इस दौरान बीआरसी अजेंद्र नाथ दुबे,विनोद यादव, शिक्षिका लिली कल्याणी मिंज,मीना सोनपाकर,करुणा बड़ा,पुनीता साहू,मीना राजवाड़े, सहित अन्य शिक्षिका के साथ बालिका काफी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here