इंदिरा चौक से इंदिरा की प्रतिमा हटकर बगल में होगा स्थापित, चौड़ा होगा सडक , वाहन मोड़ने में होती है दिक्कत

0


हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी यातायात को व्यवस्थित करने के लिए बस स्टैंड स्थित इंदिरा चौक को हटाया जाएगा।स्व इंदिरा गांधी की प्रतिमा को सडक किनारे स्थापित किया जायेगा,शहर के अव्यवस्थित यातायात को दुरुस्त करने के लिए बस स्टैंड स्थित इंदिरा चौक को हटाया जाना है। दरअसल शहर के हृदय स्थल पर एव तीनो शहर से होकर गुजरने वाली प्रमुख शहर अम्बिकापुर,रायगढ़ एव जशपुर जाने वाले मार्ग का संगम स्थल पर स्थापित इंदिरा चौक पर यातायात बेहाल होने से लोगों को भारी असुविधा हो रही है। लिहाजा ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कमर कस चुके जशपुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने बीते दिनों चौक का निरीक्षण कर यातायात बाधित होने के कारणों को जाना। उन्होंने आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। इंदिरा चौक पर अक्सर जाम की स्थिति निर्मित होने के साथ हादसे का भी खतरा बना रहते देख कलेक्टर ने चौक को हटाकर हटाकर अन्यत्र स्थापित करne की निर्देश दिए ,इससे यातायात जाम से छुटकारा मिलने के साथ व्यवस्था सुधरेगी। जिस पर प्रशासन ने अमल करते हुवे चौक को स्थानातरित करने की कार्ययोजना बनानी शुरू कर दी है/
कार्यक्रमो में इस चौक को सजाने की होड़
दरअसल बस स्टैंड के हृदय स्थल पर मौजूद गोलाकार इंदिरा चौक को शहर वासियों द्वारा प्रत्येक अलग-अलग कार्यक्रमों में आकर्षक साज-सज्जा के साथ सजाया जाता है हालांकि हाल के दिनों में साज सज्जा के दौरान सजावट के सामान को हटाने के दौरान एक मजदूर की ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन करंट वायर की चपेट में आकर मौत भी हो चुकी है।
बिजली खंबा बन रही बाधा
दरअसल कुछ वर्षों पूर्व इंदिरा चौक के से सट कर खड़े खंबे को हटाकर जल विभाग द्वारा बगल में खंबा को स्थापित कर शहर की बिजली व्यवस्था एवं चौक के समीप बेतरतीब बिजली के जालो को व्यवस्थित एवं सुचारू किया गया था वर्तमान में इंदिरा चौक को हटाकर यहां लगे खंबे की जगह स्थापित किया जाना है एवं खंभों को अन्यत्र स्थापित किया जाना है फिलहाल खंभों को नवीन जगह पर स्थापित किए जाने को लेकर अड़चनें आ रही है जिसे देखकर प्रशासनिक आला अधिकारी द्वारा खम्बे लगाने हेतु नागरिकों के मध्य चर्चा परिचर्चा का दौर जारी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here