नियम कायदों को ताक पर रखकर गांवों में चल रहे लाल ईंट के भट्टे,शिकायत के बावजूद अधिकारी नही करते कारवाई

0

हिंद स्वराष्ट्र सुरजपुर फिरोज अंसारी पत्थलगांव तहसील के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र ग्राम पंचायत दिवानपुर , गोढ़ी ,कुमेकेला, भातुडांड , करमीटिकरा सहित शहर के समीप दर्जनों ग्रामो में इन दिनों नियम कायदे कानून को ताक पर रखकर अवैध लाल ईट का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी जानकारी ग्राम पंचायत के साथ राजस्व और खनिज विभाग को होने के बावजूद जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है।

गर्मी चरम पर है और पानी के लिए लोगों को दूर-दूर लेने जाना पड़ता है। नदी-नाले में जलस्तर गिर रहा है, ऐसी स्थिति में ईट भट्ठा संचालक बोर और नदी तालाबो से पानी लेकर लाखों की तादात में ईट का निर्माण कर रहे है। जिसके प्रति कृषि विभाग के अधिकारी भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं ईंट भट्ठा मजदूरों का अब तक ठेकेदार के द्वारा कोई पंजीयन नहीं कराया गया है, जबकि मजदूरों का पंजीयन कराना अनिवार्य होता है, लेकिन ठेकेदार सारे नियम कायदे कानून को ताक पर रखकर मजदूरों से ईट भट्ठा में ईट का निर्माण करा रहा है।

कृषि योग्य भूमि पर ईट का निर्माण

ग्राम पंचायत दिवानपुर के समाजसेवी ग्रामीण तोताराम यादव ने बताया की दिवानपुर सहित अन्य ग्रामों में कृषि योग्य भूमि पर ईट का निर्माण हो रहा है, जिसके चलते आने वाले समय में कृषि का कार्य प्रभावित रहेगा। यह जमीन शुरू में काफी उपजाऊ है, लेकिन लगातार ईंट निर्माण के चलते आगे बंजर बन जाएगी तो किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।उन्होंने बताया की अवैध ईंट भत्ते के संचालन की शिकायत अधिकारियों से करने के बावजूद ईंट भट्टो पर किसी भी प्रकार की कारवाई नही होने से ईंट भट्टे संचालको का हौसला चरम पर है


प्रतिवर्ष करते है कारोबार

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत दिवानपुर एव उसके आसपास क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से लगातार ईट का निर्माण किया जा रहा है, वह भी बिना अनुमति के। लेकिन आला अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इन ईट भट्टों के संचालक प्रदेश के बाहर से जिनका अंदाज उनके भाषा से लगाया जा सकता है।

पर्यावरण को हो रहा नुकसान

अवैध इट भट्टों से ग्रामीण क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है। दूसरी ओर ईंट भट्टों के कारण निकलने वाला धुआं लोगों के स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो रहा है। जिससे आम नागरिक खासे परेशान है। तहसील के दिवानपुर के समीप ग्रामीण इलाको में कई स्थानों पर रिहायसी क्षेत्र में ईंट भट्टों का संचालन लंबे समय से जारी है जो पर्यावरण के साथ साथ लोगों के स्वास्थ्य के लिए घातक है।
होगी कार्रवाई
इस मामले में पत्थलगांव तहसीलदार रामराज सिंह ने बताया कि अभी तक उनके पास किसी प्रकार की शिकायत नहीं आई है उन्होंने कहा कि क्षेत्र का दौरा कर अवैध ईट संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here