हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : बहन की शादी के लिए मैरिज ब्यूरो में सारी जानकारी देना भाई के लिए महंगा पड़ गया।बहन की तो शादी हो गई लेकिन मैरिज ब्यूरो का संचालन करने वाली दो महिलाओं ने युवक से न सिर्फ दोस्ती बढ़ा ली बल्कि उसके साथ एक ने खुद का फर्जी तरीके से शादी का प्रमाण पत्र बनवा लिया। युवक का रिश्ता तोड़वा दिया और रुपयों की मांग पूरी नहीं करने पर दुष्कर्म के केस में फंसा देने की धमकी दी।आखिरकार पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है।
अंबिकापुर के नमनाकला में रहने वाले युवक ने बहन की शादी के लिए बिलासपुर स्थित एक मैरिज संस्थान से संपर्क किया था।इसके लिए उसने परिवार की सारी जानकारी भी दी थी।मैरिज ब्यूरो संचालित करने वाली दो महिलाएं लगातार युवक के संपर्क में रही।इसी बीच युवक के बहन की शादी तय हो गई। मैरिज ब्यूरो वालों का कोई सहयोग नहीं रहा इसके बाद भी दोनों महिलाएं युवक से बातचीत करती रही।पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक युवक एक बार उज्जैन जा रहा था। महिलाओं को इस बात की जानकारी लगी तो वे भी उसी ट्रेन में उज्जैन जाने निकल पड़ी।रास्ते मे इनकी मुलाकात हुई तो ट्रेन में युवक के साथ महिलाओं ने मोबाइल से फ़ोटो भी खिंचवाईं।वापस आने पर महिलाओं ने युवक को पैसों के लिए धमकाना शुरू किया।युवक ने शुरू में तो इसे सामान्य रूप में लिया लेकिन महिलाओं का दुःसाहस बढ़ता चला गया।पुलिस के मुताबिक युवक के विवाह के लिए जिस युवती से रिश्ता तय हुआ था उसकी जानकारी जुटाकर गलत जानकारी देकर युवक का रिश्ता तोड़वा दिया।बाद में साथ में ली गई तस्वीर के आधार पर ब्लैकमेल करना शुरू किया।इतना ही नहीं एक महिला ने शादी का फर्जी प्रमाण पत्र बहवा लिया।उसे भेजकर युवक से रुपयों की मांग करने लगी।महिला का कहना था कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे युवक को दुष्कर्म के केस में फंसा देंगे।महिलाओं से त्रस्त होकर युवक ने पुलिस से शिकायत कर जांच व कार्रवाई की गुहार लगाई। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 420,467,388 व 34 आइपीसी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपितों की अभी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।
