ट्रकों में आमने-सामने की भिडंत, कई घंटे स्टेरिंग में फंसे रहे चालकों के शव …इधर प्याज लूटने में लगे रहे ग्रामीण…

0

हिंद स्वराष्ट्र बेमेतरा: सोमवार को तड़के अल सुबह समय लगभग 3:00 से 4:00 के बीच बेमेतरा से महज 4 किलोमीटर दूर उप जेल के पास दो ट्रकों में आमने सामने भिड़ंत हो जाने से दोनों ट्रक चालकों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और वही एक खलासी को गंभीर रूप से घायल अवस्था में जिला हॉस्पिटल ले जाया गया।
उक्त मामले में बेमेतरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक जो कि प्याज से भरा हुआ था जो कवर्धा से रायपुर की ओर जा रहा था जबकि दूसरा ट्रक जिसमें सीमेंट लोड था वह ट्रक बेमेतरा की ओर आ रहा था इसी दौरान सुबह के लेखक 3:00 या 4:00 बजे के आसपास दोनों ट्रकों के आमने सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गया और दोनों गाड़ियों के चालक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया उक्त दुर्घटना की जानकारी राहगीरों ने तत्काल थाना बेमेतरा को दिया जिसकी सूचना प्राप्त होते हैं पुलिस मौके पर पहुंच गए और आवश्यक कार्यवाही के पश्चात पुलिस में ट्रकों में फंसे वाहन चालकों के शव को निकालने का प्रयास करते रहे और एक गंभीर रूप से घायल परिचालक को पुलिस के द्वारा फॉरेन जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
उक्त दुर्घटना में मरने वालों में ट्रक ड्राइवर पीलू राम साहू निवासी इंदौरी कवर्धा का रहने वाला था वही दूसरा ट्रक चालक अंजू साकेत निवासी सिंगरौली खर्थूवा थाना चितरंगी मध्यप्रदेश का होना बताया।

इस पूरे घटना में मानवता को शर्मसार करने वाली भी कुछ खबर मिली
उक्त घटना में दोनों चालकों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो जाने से कई लोग मानवता को परे रखते हुए और मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए दोनों ट्रकों में आपसी भिड़ंत हो जाने से ट्रकों का सामान जो इधर-उधर बिखर गया था उसे स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा प्याज को भरकर ले जाते देखा गया और कुछ ग्रामीणों ने तो बोरे सहित ही मोटरसाइकिल तथा साइकिल से ले जाते देखा गया।
इसे विडंबना ही कहा जा सकता है कि किसी की मदद करने के बजाय मौके का फायदा उठाकर ग्रामीणों के द्वारा यह कृत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here