हिंद स्वराष्ट्र बिलासपुर : कक्षा आठवीं के छात्र पर पुराने विवाद को लेकर मोहल्ले के ही युवक ने ब्लेड से हमला कर दिया घायल छात्र को आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनी बस्ती में रहने वाला विकास टंडन कक्षा आठवीं के छात्र हैं, रविवार को रात 8:00 बजे वह जरहाभाटा में अपने दोस्तों के साथ बात कर रहे थे इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला युवक बुद्धा वहां पर आया और किसी बात के विवाद को लेकर विकास से शिकायत भी करने लगा और आरोप लगाने लगा इसी दौरान विवाद बढ़ने पर उक्त युवक ने ब्लेड से हमला कर दिया जिससे विकास घायल हो गए जिसकी शिकायत पर पुलिस के द्वारा अपराध दर्ज करते हुए आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी गई।
जब इन दोनों के बीच विवाद हो रहा था तब वहां पर विकास की मां भी पहुंच गई उसने बीच-बचाव की कोशिश की पर इस युवक ने उससे भी मारपीट की आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया इसके बाद लहूलुहान छात्र ने सिविल लाइन थाने में पहुंचकर घटना की शिकायत की और घायल छात्र को पुलिसकर्मियों ने ही अस्पताल में ले जाकर भर्ती किया छात्र की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज करते हुए जुर्म दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।