ग्राम पंचायत की निस्तार सड़क को अवैध कब्जा धारियों से प्रशासन ने कराया मुक्त

0

हिंद स्वराष्ट्र रामसुंदर सिंह : मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लाक के ग्राम पंचायत जूर मे कुछ कब्जा धारियों के द्वारा ग्राम पंचायत के उमेश पुर पहुंच मार्ग को गांव के ही व्यक्तियों के द्वारा ग्राम पंचायत के निस्तारी सड़क के जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था जिसे तहसीलदार भैयाथान के द्वारा लगभग 10–15 दिन पहले हटाने की कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था लेकिन उक्त ग्रामीणों के द्वारा तहसीलदार भैयाथान के निर्देश को परे रखते हुए उक्त कब्जे को नहीं खाली किया गया था इसी तारतम्य में आज तहसीलदार भैया थान के द्वारा अपनी टीम के साथ उमेश पुर पहुंच मार्ग को कबजा मुक्त किया गया पूरी कार्यवाही में राजस्व के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे और पुलिस चौकी बसदेई के साथ मार्ग को मुक्त किया गया उक्त मार्ग को कब्जे धारियों के कब्जे से ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कत होता था आज उक्त कब्जे को मार्ग मुक्त करने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here