ओड़गी के राजेंद्र यादव बनाए गए जिला खाद्य कारोबार के प्रतिनिधि, राज्य शासन ने जारी किया आदेश,,समिति में जिले के कलेक्टर होंगे अध्यक्ष..

0

हिंद स्वराष्ट्र ओड़गी फिरोज अंसारी : खाद्य एवं औषधि की जिला स्तरीय समिति पुनर्गठित जिले से छह की हुई नियुक्ति , राज्य शासन ने जारी किया आदेश । इस समिति में कलेक्टर अध्यक्ष व सीएमएचओ उपाध्यक्ष होंगे तथा पुलिस अधीक्षक , लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा खाद्य संरक्षा एवं मानक विनिमय के तहत जिला स्तरीय समितियों का पुर्नगठन किया गया है ।जिसमें राज्य सुरक्षा एवं पोषण समव्यवसायिक एवं खाद्य कारोबार के प्रतिनिधि व उपभोक्ता संगठन के प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है . खाद्य सुरक्षा एवं पोषण में दो संघ व्यवसायिकों में जिले से गोपाल शर्मा कृष्णपुर व पुनित गुप्ता सूरजपुर को नियुक्त किया गया है . वहीं खाद्य कारोबार के दो प्रतिनिधियों में श्रीमती कमला यादव जरही व ओड़गी के राजेन्द्र यादव उपभोक्ता संगठन में चंदा सिंह शिवनंदनपुर व प्रदीप सिंह चंनदनगर को नियुक्त किया गया है . विभाग के अवर सचिव राजेन्द्र सिंह गौर ने इस आशय का नियुक्ति आदेश जारी किया है . जिसमें जिला स्तरीय सलाहकार समिति जिला कृषि विस्तार अधिकारी , जिला खाद्य अधिकारी , महाप्रबंधक व्यापार एवं उद्योग केन्द्र , जिला शिक्षा अधिकारी , महिला बाल विकास के जिला परियोजना समन्वयकों को शामिल कर समव्यावसायिक , खाद्य कारोबार व उपभोक्ता संगठन के नामित दो – दो लोगों को जिला स्तरीय समिति में शामिल किया गया है . कांग्रेस संगठन में लंबे समय के बाद जिला स्तरीय समितियों में नियुक्ति से कांग्रेस खेमे में हर्ष का वातावरण है . जिला संगठन के पदाधिकारियों व क्षेत्रीय विधायकों ने नियुक्त सदस्यों को बधाई प्रेषित की है । साथ ही ओड़गी के राजेंद्र यादव को जिला खाद्य कारोबार का प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने पर युवा वर्ग में हर्ष का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here