ढ़ाई टन कोयला सहित 2 गिरफ्तार…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : बीते दिन पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में शनिवार को रामानुजनगर पुलिस ने एक ट्रेक्टर में लोड़ 15 हजार रूपये कीमत के ढ़ाई टन कोयला जप्त कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 14.05.2022 को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कुडेली जिला कोरिया तरफ से एक ट्रेक्टर में अवैध कोयला लोड़ कर तिवरागुड़ी की ओर जा रहा है जिसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू को अवगत कराया जो उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस ने तिवरागुड़ी तिराहा में ट्रेक्टर को घेराबंदी कर रोकवाया गया जिसकी तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड़ पाया ड्राईवर जयलाल पिता शेषमणी सिंह उम्र 20 वर्ष एवं ट्रेक्टर मालिक देवेन्द्र साहू पिता ठाकुर प्रसाद साहू उम्र 30 वर्ष निवासी तिवरागुड़ी से कोयला खरीदी बिक्री का दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया। ट्रेक्टर में लोड़ कोयला चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर करीब ढ़ाई टन कोयला कीमत 15 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्रेक्टर कीमत 3 लाख रूपये को जप्त कर धारा 41(1-4)जा.फौ./379 भादस के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में एसआई सुनीता भारद्धाज, एएसआई माधव सिंह, आरक्षक रामसागर साहू, धनंजय साहू, विश्वजीत सिंह, देवान सिंह, रूपदेव सिंह, वेदप्रकाश राजवाड़े, संतोष ठाकुर सक्रिय रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here