देवशरण चौहान
बालाघाट के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 जुलाई को देर रात में आईसीएमआर जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट में 3 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
इसमें एक युवती लांजी तहसील के ग्राम बिंझलगांव की है और दो मरीज बालाघाट तहसील के ग्राम अमेड़ा- भरवेली के हैं।
ग्राम बिंझलगांव की युवती की ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है, जबकि अमेड़ा के दोनों मरीज हैदराबाद से आए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए यह तीनों मरीज गोंगलई के क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए थे, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इन मरीजों को उपचार के लिए डेडीकेटेड कोबिड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में शिफ्ट कर दिया गया है। इस प्रकार गायखुरी के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कोरोना पॉजिटिव 19 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। बालाघाट जिले में अब तक कुल 39 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं इनमें से 20 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 19 मरीजों का उपचार जारी है।