व्यवसायी के कपड़ा गोदाम में घुसकर 2 बंडल जींस पैंट चोरी कर भागते देख लोगों ने दी सूचना, व्यवसायी ने अन्य लोगों की मदद से चोर को पकड़ा और जमकर की पिटाई, पिटाई के बाद कर दिया पुलिस के हवाले, पुलिस ने भेजा जेल।
हिंद स्वराष्ट्र राजपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर बस स्टैंड के पास प्रकाश गारमेंट से एक युवक दिन दहाड़े 2 बंडल जींस चोरी कर भाग रहा था। लोगों की सूचना पर दुकान संचालक व उसके कर्मचारियों ने चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया। चोर को सबक सिखाने उसे पहले बीएसएनएल के खंभे में रस्सी से बांधा गया और जमकर पिटाई की गई। पिटाई करने के बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
बस स्टैंड के पास प्रकाश गारमेंट संचालित है। शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे नगर के वार्ड क्रमांक 4 निवासी आदतन चोर 32 वर्षीय रंजीत पांडे उर्फ पाटिल पिता दुर्गा प्रसाद पांडेय दुकान के बगल में गोदाम में प्रवेश कर दो बंडल में 10 नग जींस चोरी कर बाइक में रखा था।
यह देखकर कुछ लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल दुकान संचालक अनिल अग्रवाल को दुचना दी। फिर दुकान संचालक व कर्मचारियों ने रंगे हाथ रंजीत को पकडक़र दुकान के सामने बीएसएनएल खंभे में बांध दिया। इसके बाद जमकर पिटाई कर पुलिस को सुपुर्द किया।
पूछताछ में आदतन चोर पाटिल पांडेय ने बताया कि एक सप्ताह पहले उसने 8 साड़ी व 1 कंबल चोरी कर झिंगो निवासी एक कपड़ा दुकानदार को बेचा था। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानदार से चोरी के कपड़े बरामद किए। राजपुर पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पाटिल पांडेय आदतन चोर है, पहले दर्जनों चोरी में जेल जा चुका है।