हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : आज दिनांक 7 मई 2022 दिन शनिवार को ग्राम हर्रा टिकरा में जिला कांग्रेस सेवादल सरगुजा के द्वारा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी; कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक डॉ नारायण सुब्बाराव हरडीकर जी की जयंती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया ग्राम हर्रा टिकरा मे ग्रामीण जनों एवं प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति मे सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर सूत माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया जिला कांग्रेस सेवादल सरगुजा के मुख्य संगठक शिव प्रसाद अग्रहरि (शिव भैया) ने डॉ नारायण सुब्बाराव हार्डी कर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा आपका जन्म 7 मई 18 89के दिन रत्नागिरी तालुक के हरडी नामक गांव में हुआ था बाल अवस्था में ही आपके माता-पिता का देहांत हो जाने के बाद आप का पालन पोषण आपके चाचा और चाची जी श्रीमती उमा बाई एवं श्रीभाऊराव ने किया आप की प्रारंभिक शिक्षा धारवाड़ डिस्ट्रिक्ट (कर्नाटक) एवं मित्रों के सहयोग से उच्च शिक्षा अमेरिका के मिशीगन विश्वविद्यालय से ग्रहण की कांग्रेस के महान नेता लाला लाजपत राय जी की प्रेरणा से स्वतंत्रता आंदोलन में आपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई नागपुर ध्वज सत्याग्रह आंदोलन मे डॉक्टर हड्डी कर जी गिरफ्तार हुए तब उन्हें अनुभव हुआ कि स्वयंसेवकों में शिष्टाचार एवं अनुशासन की आवश्यकता है उनके विचार में आया कि प्रशिक्षण के एक दल की स्थापना करें इस प्रकार सेवा दल की स्थापना हुई तथा पंडित जवाहरलाल नेहरु जी उस दल के अध्यक्ष एवं डॉक्टर हरडीकर जी उनके कार्य दरशी बने डॉ नारायण सुब्बाराव हरडी कर जी आजीवन देश की सेवा में लगे रहेभारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी ने ट्रैक्टर हार्डी कर साहब की तारीफ करते हुए कहा था की सेवादल भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में कांग्रेसका रक्षा कवच के रूप में कार्य किया यह सारा श्रेय जनप्रिय डॉक्टर हरडीकर जी को प्राप्त है आज उनके जयंती के इस पुनीत अवसर पर उनके द्वारा बताए गए आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए उपस्थित ग्रामीण जनों के मध्य श्री अग्रहरी ने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला इस अवसर पर श्रीलक्ष्मी प्रसाद महेंद्र, श्रीमती मझानो, मन बसिया, शांति,आरती सिंह, सोनिया भाई, जग देव, गीता,फुल सुंदरी, शकीला, जुगरी, मुल्कों , इतवारी, सुनीता, केशव लोचन, भगत दास, मोटू शिवधारी, सूरज दास, अरुण, अर्जुन, श्याम दास, मान कुंवर, हरदेव, वीरेंद्र, सुरेंद्र, कृष्णा, हर केश्वर, सरिता, शंकर, मोटू सहित सेवादल के स्वयंसेवक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।