हिंद स्वराष्ट्र ओड़गी फिरोज अंसारी – विकासखंड के वनपरिक्षेत्र कुदरगढ़ के दूरस्थ वन बीट आनंदपुर में वन विभाग के द्वारा तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। जहां पर वन कर्मचारी काम को मजदूरों के बजाय जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है । इस समय गांव के सभी मजदूर खाली बैठे हैं काम के लिए तरस रहे हैं । गांव के मजदूरों का कहना है कि इस समय गांव में मजदूरी का काम काज ठप पड़ गया है वहीं दूसरी ओर जब वन विभाग द्वारा कैम्पा मद से वन बीट आनंदपुर के कक्ष क्र.P1512 रकबा 261.531के जंगल में तालाब निर्माण कराया जा रहा है जिसमें कर्मचारियों के द्वारा तालाब निर्माण में मजदूरों से काम नहीं कराने के बजाय जेसीबी मशीन से कराने का हवाला देकर मजदूरों को मजदूरी करने से वंचित किया जा रहा है। आखिर मजदूर मजदूरी करने जाएं तो जाएं कहां ? ग्रामीणों का कहना है कि आज तीसरे दिन तक युद्ध स्तर पर विभाग के कर्मचारियों के द्वारा मशीनों से तालाब बनाने में लगे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मजदूरों व किसानों की हित की बात करते हैं परंतु यहां तो अधिकारियों के द्वारा उल्टा गंगा बहाया जा रहा है। वन कर्मचारी मजदूरों को काम देने की बजाय काम को जेसीबी मशीन से काम करा रहे हैं।
हां वहां तालाब का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें आधा काम जेसीबी मशीन के द्वारा और आधा काम मजदूरों के द्वारा कराया जाना है
नरेंद्र गुप्ता रेंजर कुदरगढ़
ऊपर से आदेश है जेसीबी मशीन से कराने के लिए तो मैं आदेशानुसार मशीन से काम करा रहा हूं।
मनोज तिवारी वनरक्षक आनंदपुर