हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : सरगुजा क्षेत्र के भ्रमण पर निकले मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मिलने आज लगातार लोगों का तांता लगा रहा। उन्होंने विकासखंड मुख्यालय प्रतापपुर में लगातार डेढ़ घंटे से ज्यादा लोगों से रूबरू होकर उनकी बातें सुनीं। इस दौरान कई समाजों, संघों, जनप्रतिनिधियों और व्यक्तियों ने उनसे मिलकर अपनी मांगे और जरूरतें साझा कीं।
मुख्यमंत्री श्री बघेल से प्रतापपुर में भेंट-मुलाकात में खैरवार समाज, सोनी समाज, कुशवाहा समाज, गोड़ समाज, कंवर समाज, मसीही समाज, ब्राह्मण समाज, साहू समाज, स्वर्णकार समाज, कायस्थ समाज, यादव समाज, रविदास समाज, कुम्हार समाज, नाई समाज, अग्रवाल समाज, पनिका समाज और कुड़ुक (उरांव) समाज के पदाधिकारियों ने मुलाकात की।
विभिन्न सामाजिक और कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री से भेंटकर अपनी बातें साझा कीं। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ, अधिवक्ता संघ, तहसील अधिकारी-कर्मचारी संघ, पटवारी संघ, ग्रामीण चिकित्सा सहायक संघ, पेंशन संघ, मनरेगा कर्मचारी संघ, अल्पसंख्यक मुस्लिम संघ, पार्षद संघ, व्यापारी संघ, कोटवार संघ, सरपंच संघ और गोड़ विकास समिति शामिल हैं।
भेंट-मुलाकात में अनेक जनप्रतिनिधियों और व्यक्तियों ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर राज्य शासन द्वारा जनहित में संचालित योजनाओं और कल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। आदिवासी विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू तथा सरगुजा के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अजय यादव भी भेंट-मुलाकात में मौजूद थे।