हिंद स्वराष्ट्र रायपुर : विदित हो कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक नई परंपरा को जन्म दिया अब तक मुख्यमंत्री के जितने भी विकास यात्रा हो या दौरा हो उसकी शुरुआत बस्तर से होती थी लेकिन इस बार सुबे के मुखिया ने सरगुजा को चुना है राजनीतिक रूप से देखें तो बस्तर में जहां 12 सीटें हैं वही सरगुजा संभाग विधानसभा की 14 सीटें हैं इसलिए भी सरगुजा संभाग सुबे के मुखिया के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है यही वजह है कि सीएम ने लगातार 8 दिनों का दौरा कार्यक्रम तथा जनता से रूबरू होने के लिए और उनकी मूलभूत सुविधाओं को जानने के लिए लगातार 8 दिनों का कार्यक्रम तय किया है
जानकारी के अनुसार 2019 में छत्तीसगढ़ के मुखिया श्री भूपेश बघेल ने अमेरिका दौरे को छोड़ दें तो पहली बार सुबे के मुखिया लगातार 8 दिनों तक राजधानी रायपुर से दूर रहेंगे अभी तक मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल तीन-चार दिन राजधानी से बाहर रहे हैं यहां तक की असम और यूपी के चुनाव में भी वह इतने लंबे समय तक राजधानी से बाहर नहीं रहे
जानकारी के अनुसार सीएम भूपेश बघेल 4 मई से 11 मई तक 8 विधानसभा क्षेत्र जाएंगे तीन तीन गांवों में सीधे ग्रामीणों से मुलाकात कर शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी लेंगे और उसी दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से बात करेंगे और अफसरों की मीटिंग लेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों तथा पत्रकारों से मिलकर शासकीय योजनाओं की जानकारी तथा सुविधाओं के बारे में भी चर्चा करेंगे तथा शासकीय योजनाओं के बारे में भी बताएंगे और फीडबैक भी लेंगे।