हिंद स्वराष्ट्र रामानुजनगर फिरोज अंसारी : सा.स्वा.केंद्र परिसर के अंदर बने ट्रांजीट भवन से तीन नग एल ई डी टीवी अज्ञात लोगों के द्वारा गायब कर देने का मामला सामने आया है।इसकी शिकायत कार्यालय खंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा थाना रामानुजनगर मे किया गया है जिस पर अब पुलिस के द्वारा जाँच करने की बात कही जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अपने आवेदन मे यह कहा गया है की पूर्व मे ट्रांजीट भवन को कोरोना मरीजों के ईलाज के लिए अस्थाई रूप से कोविड वार्ड बना दिया गया था,सुरक्षा की दृष्टि से भवन मे लगे सभी टीवीयों को एक जगह रख दिया गया था,काम की व्यस्तता के कारण कभी दुबारा इन टीवीयो पर नजर नही रखा जा सका ।अभी वर्तमान मे सफाई के दौरान जब दोबारा देखा गया तो तीन टीवी गायब पाए गए है।अज्ञात लोगों के द्वारा टीवी गायब कर दिया गया है।स्वास्थ्य विभाग के इस आवेदन पर पुलिस के द्वारा जाँच शुरु कर दिया गया है।
इसी से जुड़ा दूसरा पहलू :- इस केश से जुड़ा इसका दूसरा पहलू भी है जिसके अनुसार 8 मई को विकासखंड रामानुजनगर मे प्रदेश के मुख्यमंत्री आ रहे है जिसके तैयारियों मे प्रसाशन जोर शोर से लगा है।इन्ही तैयारियों का जायजा लेने मीडिया के कुछ लोग जब ट्रांजिट भवन को देखने लगे तो वहाँ से पूर्व मे लगे 2 एसी व सभी रुमों से टीवी गायब दिखा,जिसके बाद जब इसकी जानकारी लेने के लिए अधिकारी से पूछा गया तब उन्होंने बताया की 3 टीवी चोरी हो गया है और एसी को निकाल कर दूसरे जगह लगा दिया गया है।मीडिया ने जब सवाल किया की जो बचा हुवा टीवी है वो कहा है और जब टीवी चोरी हुवा तब उसका रिपोर्ट क्या दर्ज़ कराया गया तो संबंधित अधिकारी का हांथ पांव फूलने लगा क्योंकि थाने मे इससे संबंधित कोई रिपोर्ट दर्ज नही कराया गया था । जिसके बाद आनन- फानन मे शाम को 6 बजे थाने मे जाकर सूचना दिया गया।अब बड़ा सवाल यह उठता है की जब ट्रांजीट भवन के लिए एसी व टीवी प्रशाशन के द्वारा लगवाया गया था तो किसके आदेश से एसी को दूसरे जगह लगवाया गया और पहले से लगे टीवी को क्यों निकाल कर रखा गया।क्या इसके लिए जिले के अधिकारियों से अनुमति मांगी गई थी और यदि अनुमति नही मांगी गई तो फिर ऐसा क्यों किया गया।वहीं चोरी हुवे टीवी को लेकर अभी तक अस्पताल प्रबंधन अपनी आँख बंद करके क्यों रखा हुवा था, इसपर भी कई सवाल खड़े हो रहे है।अगर मीडिया सवाल नही करता तो क्या थाने मे सूचना दी जाती…!! बहरहाल तो यह जाँच का विषय है की कौन दूध का धुला है।वहीं इस मामले मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का कहना है की यदि ट्रांजीट भवन से एसी व टीवी गायब हुवा है तो यह एक सामान्य घटना नही है।इसकी जाँच कराएंगे और इसमें जिसकी भी संलिप्ता होगी उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगे।