हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : जिले के ओडगी ब्लॉक के ग्राम पंचायत भंवर खोह निवासी कैलाश सिंह उम्र 32 वर्ष का अपनी पत्नी गंगाबाई को लेकर किसी बात को लेकर विवाद हो गया और आपसी विवाद में झगड़ा इतना बढ़ गया पति कैलाश सिंह ने अपनी पत्नी गंगाबाई लाठी और डंडे से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। यह मामला विगत 30 अप्रैल 2022 का है और अपनी पत्नी को मारने के बाद कैलाश सिंह ने अपने ही घर में बंद कर घर से गायब हो गया इसकी सूचना गांव वालों को लगने पर जब घर को खुलवाया गया तो देखा कैलाश की पत्नी गंगाबाई मृत अवस्था में घर में पड़ी है जिसकी सूचना फौरन कुदरगढ़ चौकी में दी गई। सूचना पाते ही थाना ओडगी और चौकी कुदरगढ़ की टीम फौरन मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर प्रारंभिक जांच पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतिका गंगाबाई की मृत्यु 30 अप्रैल को ही हो गया था परंतु गांव वालों को इसकी सूचना 1 मई दोपहर में मिली बाकी मामले का खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा फिलहाल आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं और उससे पूछताछ की जा रही है।