भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने की परसा केतका खदान के विरोध में आंदोलनरत ग्रामीण जनों से मुलाकात…..

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : उदयपुर विकासखंड अंतर्गत परसा केते कोयला खदान के विरोध में हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलनरत ग्रामीण जनों से मिलकर उनकी समस्याओं पर बातचीत करने भाजपा सरगुजा का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के नेतृत्व में ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया, सूरजपुर भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, राधेश्याम ठाकुर एवम अनिल सिंह के साथ साल्ही के ग्राम हरिहरपुर पहुंचा। भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने साल्ही, हरिहरपुर, फतेहपुर, घाटबर्रा तथा सूरजपुर जिले के तारा क्षेत्र के ग्राम चारपारा से आए आंदोलनरत ग्रामीण जनता से बातचीत की। बातचीत के दौरान 2 मार्च 2022 से लगातार धरने पर बैठे ग्रामवासियों ने बताया कि कोल खनन के पक्ष में फर्जी तरीके से ग्राम सभा का प्रस्ताव बनाकर कर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और कोल उत्खनन का कार्य शुरू किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार द्वारा कोल उत्खनन की अनुमति प्राप्त करने में नियमों का पालन नहीं किया गया है, अतः हम सब ग्रामवासी इस कोल उत्खनन के विरोध मे आंदोलनरत है, हम न पेड़ कटने देंगे न अपने गांव को उजड़ने देंगे।
भाजपा प्रतिनिधिमंडल सांसद रामविचार नेताम के नेतृत्व में कल 2 मई 2022 को कलेक्टर सरगुजा से मुलाकात कर ग्रामीणों का पक्ष रखेगी और इससे संबंधित वैधानिक स्थिति की जानकारी लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here