हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : धान खरीदी में गड़बड़ी के साथ ही समिति प्रबंधक द्वारा जांच में नहीं किया गया सहयोग, 3 महीने पूर्व की गई गड़बड़ी की शिकायत के बाद मामले में की गई जांच में समिति प्रबंधक मिला दोषी
जयनगर. सूरजपुर जिले के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित जयनगर में धान खरीदी व अन्य त्रुटियों में दोषी मानते हुए समिति प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है। जारी निलंबन आदेश में उप पंजीयक सूरजपुर द्वारा उल्लेख किया गया है कि वर्ष 2021-22 में धान खरीदी से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसकी जांच हेतु बीआर पैकरा तत्कालीन अंकेक्षण अधिकारी को निर्देशित किया गया था। जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में लेख किया गया है कि समिति प्रबंधक द्वारा दैनिक बही, नगद बही एवं खाता बही अपूर्ण पाई गई है तथा रासायनिक खाद स्टाफ पंजी जांच हेतु प्रस्तुत नहीं किया गया।
जांच में उल्लेख है कि धान खरीदी वर्ष 2021-22 में रामकेश्वर पिता करीमन राजवाड़े द्वारा राजस्व अमला को 19 जनवरी को 1.15 हेक्टेयर का रकबा समर्पण किया गया था। 20 जनवरी को सुबह करीब 10 बजे हल्का पटवारी नंबर 5 द्वारा श्यामलाल प्रजापति, सहायक प्रबंधक आदिम जाति सेवा सहकारी समिति जयनगर रकबा समर्पण फार्म प्रदाय कर पावती लिया पाया गया है। इसके बावजूद 20 जनवरी को श्यामलाल प्रजापति द्वारा रामकेश्वर पिता करीमन के खाते में 40 क्विंटल धान खरीदी की गई।
समिति प्रबंधक ने की घोर लापरवाही
जांच अधिकारी ने पाया कि प्रथमदृष्टया सहायक समिति प्रबंधक श्यामलाल प्रजापति द्वारा उपविधि में निर्धारित कर्तव्यों को निर्वहन करने में घोर लापरवाही की गई है। ऐसी स्थिति में समिति के प्रति अपने कर्तव्यों का समुचित ढंग से निर्वहन नहीं करने एवं वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशों की अवहेलना करने के कारण प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटियों के संवायुक्तों हेतु जारी सेवा नियम 2018 की कंण्डिका 17 के अनुसार श्यामलाल प्रजापति सहायक प्रबंधक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
कंप्यूटर ऑपरेटर को समिति का वित्तीय प्रभार
जांच अधिकारी ने धान खरीदी सहित अन्य त्रुटियों की शिकायत पर जांच पश्चात समिति प्रबंधक को निलंबित करते हुए समिति का वित्तीय प्रभार कम्प्यूटर ऑपरेटर कमल सिंह को प्रदाय कर दिया है।