सूरजपुर : जिले में अवैध रेत परिवहन जोरों पर…प्रशासन मौन…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : भैयाथान विकासखंड अंतर्गत राजबहर में रेत का भंडारण इन दिनों जोरो पर चल रहा है।बताया जाता है कि जिले के रेणुका नदी से छठ घाट से रेत का उठाव कर ट्रेलर से लाकर रजबहर भंडारण किया जा रहा है। जिससे न सिर्फ नदी से रेत नही मिलने की आशंका छा रही है बल्कि जल स्तर भी नीचे जा रहा है लेकिन समझ से परे तो तब है जब इस सबके बाद शासन प्रशासन मौन है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के रेणुका नदी के छठ घाट से रेत ट्रेलर से रात्रि में परिवहन कर रजबहर में धडल्ले से भंडारण किया जा रहा है और रात्रि में ही रेत का परिवहन ट्रक से बाहर किया जा रहा है। अवैध परिवहन व ओवरलोड परिवहन से सड़कों की स्थिति भी काफी जर्जर हो गई है।शिकायतों के बाद भी शासन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। नदियों में अवैध रूप से चल रहे ओवरलोड रेत परिवहन से जहां शासन को लाखों रुपए के रॉयल्टी का नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। इसके साथ ही नदियों के अस्तित्व पर भी संकट गहराता जा रहा है। बताया जाता है कि रेत व्यवसाई अंबिकापुर के हैं।

ट्रकों की होगी जांच,ओवरलोड मिले तो होगी कार्यवाही एसडीएम

इस संबंध में एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत ने कहा कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है। ट्रकों की जांच करेंगे ओवरलोड मिले तो कार्यवाही भी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here