हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत परसा कोयला खदान शुरू करने के लिए अंतिम मंजूरी मिलने के बाद वन विभाग ने इस क्षेत्र में पेड़ों की कटाई शुरू कर दी है, सरगुजा जिले में विस्तारित परसा कोयला खदान के लिए 841.538 हेक्टेयर वन भूमि के गैर वानिकी उपयोग की मंजूरी मिलते ही पेड़ों की अंधाधुंध कटाई किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों के समक्ष गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है, कटाई की खबर सुनते ही सालही, हरिहरपुर, फत्तेपुर एवम् घाटबर्रा क्षेत्र के ग्रामीण वहां पहुंच कर इसका घोर विरोध कर रहे हैं, ग्रामीणों का आरोप है कि इस विषय पर उनको जानकारी नहीं दी गई और ना ही उनसे सहमति ली गई है ।
उक्त प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों के सामने उत्पन्न संकट के मद्देनजर ग्राम वासियों की भावना एवं समस्याओं से अवगत होने 30 अप्रैल दिन शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमे पूर्व सांसद कमलभान सिंह, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया, जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, जिला मंत्री राधेश्याम सिंह ठाकुर, उदयपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह लखनपुर मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे तथा वस्तु स्थिति एवम् ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होंगे।