विश्रामपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 2.5 टन अवैध कोयला परिवहन करते दो गिरफ्तार

0

सुरजपुर हिंद स्वराष्ट्र समाचारपत्र फिरोज अंसारी अवैध कोयला कारोबार पर रोक लगाने को लेकर थाना विश्रामपुर की पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 17500 रूपये कीमत के कोयला व परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन जप्त कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को अवैध कारोबार पर सतत निगाह रखते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
सोमवार को थाना प्रभारी विश्रामपुर को मुखबीर से सूचना मिला कि रेहर गायत्री खदान से पिकअप वाहन में दो व्यक्ति चोरी का कोयला लेकर कुरूवां जा रहे है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में सोमवार की रात्रि में कुरूवां मोड़ में घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 टी 3402 को रोकवाया गया जिनमें 2 व्यक्ति महेन्द्र प्रताप सिंह पिता बाबुलाल निवासी पोड़ी, थाना सूरजपुर एवं दिनेश सिंह पिता नेतराम निवासी पोतका, थाना उदयपुर मिले। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड़ पाया गया, कोयला परिवहन संबंधी दस्तावेज की मांग करने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो कोयला चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए ढाई टन कोयला कीमत 17500/- रूपये एवं पिकअप वाहन जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल, थाना प्रभारी विश्रामपुर शिवकुमार खुटे, प्रधान आरक्षक आनंद कुमार सिंह, अविनाश सिंह, विकास सिंह, आरक्षक अकरम मोहम्मद व रविशंकर पाण्डेय सक्रिय रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here