कुदरगढ़ धाम में हुए विवाद में मौत के बाद शव बीच सड़क में रख परिजनों ने किया चक्काजाम…

0

हिंद स्वराष्ट्र भैयाथान फिरोज अंसारी : सूरजपुर जिले के आस्था का केंद्र कुदरगढ़ धाम में रविवार को बंसोर जाति के लोगों का आपस में विवाद हो गया था। आपसी विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट में तब्दील हो गया और लाठी-डंडे टांगी बड़े बड़े पत्थरों से एक-दूसरे पर हमला शुरु कर दिया यह देख शेड के नीचे कई गांव के श्रद्धालु भी खाना बना रहे थे। उन्हे भी निशाना बनाते हुए महिला-पुरुषों व बच्चों को भी दौड़ा दौड़ाकर मारने लगे जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई लोग अपना जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इस हमले से कई लोगों को गंभीर चोटें आई।जहां ग्राम करौंदामुड़ा निवासी प्रदीप कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कर आज लाश परिजनों को जैसे ही सौंपी गई वहां से शव लाकर डुंढी चौक लाकर परिजन सहित जनप्रतिनिधि 50 लाख के मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए। चक्का जाम की खबर लगते ही मौके पर एसडीओपी राजेश जोशी, एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत, तहसीलदार ओड़गी सहित थाना के स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को तत्कालीन सहायता के रूप में एसडीएम ने 25000 नगद राशि दी। वहीं दूसरी ओर लोक न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष भुवन भास्कर सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए परिजन को 10000 की सहायता राशि देकर ढांढस बंधाया।
ओडगी पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस दौरान परिजनों के साथ जनपद सदस्य सुनील साहू,करौंदा मुड़ा सरपंच सत्यनारायण सिंह,सुरेश जायसवाल, राजेश तिवारी, सनलीत कुशवाहा,संदीप कुशवाहा सहित ग्राम के कई महिला पुरुष शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here