हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर राम सुंदर सिंह : जिले के हर्रा पारा में मिले शव के हत्या का खुलासा पुलिस ने किया हैं और आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार लल्ला केवट निवासी हर्रा पारा मछली पकड़ने का काम करता था और ज्यादातर वह बांध के पास ही रहता था की घटना दिनांक कि सुबह उसके भाई संजय केवट को किसी ने सूचना दी कि उसके भाई का शव बांध के पास पड़ा हुआ है। जिसके सिर में पत्थर से कुचल कर हत्या करने जैसा प्रतीत हो रहा था। जिसके बाद फौरन संजय केवट के द्वारा थाना झिलमिली को सूचित कर लिखित आवेदन दिया थाना झिलमिली के द्वारा मर्ग कायम कर शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया गया इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के द्वारा थाना झिलमिली को फौरन निर्देशित किया गया कि कातिल को फौरन गिरफ्तार किया जाए और फौरन ही थाना झिलमिली हरकत में आई और अपराधी की खोजबीन शुरू कर दी प्रकरण से जुड़े हर पहलू को बहुत ही गंभीरता और बारीकी से लेते हुए और सभी लोगों से पृथक पृथक पूछताछ करते हुए मृतक के साथ काम करने वाले पारसनाथ से भी पूछताछ की शुरू में तो पारसनाथ के द्वारा गोल मटोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह किया जा रहा है पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर पारसनाथ ने अपना गुनाह को कबूल किया जिस पर से आरोपी को दिनांक 24 / 4/ 2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया इस पूरे मामले की कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ओडगी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झिलमिली व थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।