हादसे में जान गंवाने वाले डॉक्टर परिवार के घर चोरी: मामा लाइट बंद करने गए तो टूटा मिला ताला…

0

हिंद स्वराष्ट्र : पंजाब में हुए सड़क हादसे में रींगस (सीकर) के जिस डॉ. सतीश पूनियां सहित उनका पूरा परिवार खत्म हो गया, उनके मकान को चोरों ने निशाना बनाया है। हादसे की जानकारी पूरे इलाके में फैल गई थी। सबको पता था कि रींगस के बाईपास पर रामेश्वरम कॉलोनी में स्थित उनके मकान में कोई नहीं है। उनके भाई और दूसरे रिश्तेदार ठिकरिया गांव में रहते हैं। इसी का चोरों ने फायदा उठाया और बुधवार देर रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पड़ोस में रहने वाले डॉ. पूनियां के मामा गुरुवार सुबह लाइट बंद करने गए तो चोरी का खुलासा हुआ।

सुबह मामा ने ताला टूटा देखा
हादसे के बाद से ही डॉ. सतीश पूनियां के माता-पिता बदहवास हैं। मां को नींद की गोली दी जा रही है। उन्हें इस चोरी के बारे में नहीं बताया गया है। डॉ. पूनियां के मामा वरिष्ठ अध्यापक गिरधारी सिंह निठारवाल ने बताया- मेरा घर डॉ पूनियां के घर के पास ही है। जब से घर बंद है, मैं रोजाना रात को उनके घर की एक लाइट जलाकर आता हूं। सवेरे बंद करके आ जाता हूं। गुरुवार सवेरे पहुंचा तो घर की सारी लाइटें जल रही थीं। अंदर जाकर देखा तो कमरों के ताले टूटे थे और सामान बिखरा था। क्या चोरी हुआ है, इसके बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है।

14 अप्रैल को बंद करके गए थे मकान
डॉक्टर सतीश पूनियां अपने इस घर से 14 अप्रैल को पूरे परिवार सहित घूमने गए थे। उस दिन उन्होंने घर पर ताला लगाया था। इसके बाद 18 अप्रैल को हुए हादसे में डॉ. सतीश पूनियां, उनकी पत्नी सरिता पूनियां और 14 साल के बेटे दक्ष की मौत हो गई थी। 4 साल की बेटी राजवी अब तक लापता है। इसी हादसे में डॉ. पूनियां के साले और उसकी पत्नी की भी मौत हो गई थी, जबकि उनकी बेटी लापता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here