हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : कोतवाली इलाके में एक पुलिसकर्मी सहित तीन दरिंदों की वजह से एक नाबालिग लड़की ने मौत को गले लगा लिया,, दरअसल यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के तुरियापार इलाके का है,, जहां एक नाबालिग लड़की ने 3 दिन पूर्व एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म की नामजद लिखित शिकायत की थी, बावजूद इसके पुलिस ने न तो किसी भी आरोपी के खिलाफ ना तो कोई मामला दर्ज किया और ना ही कोई कार्यवाही की,, पीड़ित लड़की और उसके परिजन लगातार पुलिस विभाग से न्याय की गुहार लगाते रहे,, आखिरकार सिस्टम के सामने हार मान कर नाबालिक लड़की ने मौत को गले लगा लिया,, मृतक नाबालिक लड़की के परिजन पुलिस विभाग पर आरोप लगा रहे हैं कि अगर समय रहते हुए कार्यवाही कर देते तो शायद आज उनकी लड़की जिंदा होती,,, वही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों पर कार्यवाही की बात कह रही है,, लेकिन इस पूरे मामले से एक बात तो स्पष्ट है कि सरकार और जिला प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लाख दावे करें लेकिन धरातल पर स्थिति बहुत अच्छी नहीं है।
आपको बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व की घटना ने जो जरही में हुआ था वह मामला अभी तक शांत भी नहीं हुआ था कि फिर जिले में और एक वारदात हो गई हालांकि जरही वाले में आरोपियों के ऊपर कार्यवाही तो हुई अब देखना यह है कि अभी जिले में जो मामले हुए हैं उसे पुलिस किस तरह समझाती है हालांकि यह मामला खुद पुलिस से जुड़ा हुआ है तो इसमें जिला पुलिस की क्या भूमिका रहेगी और दूसरी ओर राज्य सरकार और राज्य के पुलिस महकमे में रोज लंबी-लंबी दावे किए जाते हैं कि कभी महिला सशक्तिकरण के नाम से तो कभी महिलाओं को सुरक्षा को लेकर महिलाओं को को लेकर लंबे लंबे दावे करने वाले पुलिस की क्या क्या भूमिका रहेगी और सूरजपुर पुलिस की इस मामले में क्या भूमिका रहेगी।
