हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : जिले के ओडगी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्री कुप्पी का प्राथमिक शाला भवन इतनी बुरी तरह जर्जर है कि कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है और यहां तक की यह इलाका चारों ओर से पहाड़ों से घिरा हुआ है और ना ही जाने के लिए कोई अच्छे से रोड है। समाचार पत्र के माध्यम से कई बार प्रशासन का इस ओर ध्यान आकर्षण कराने की कोशिश की गई फिर भी आज तक कोई देखने वाला नहीं भविष्य में अगर ऐसी कभी कोई स्थिति निर्मित होती है तो एंबुलेंस का भी जाना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा और इस प्राथमिक शाला में लगभग सो डेढ़ सौ बच्चे नित्य पढ़ाई करते हैं यहां कई स्कूल भवन का छत इतनी बुरी तरह से जर्जर हो चुका है कि उसके अंदर लगे लोहे के सारे लोहे की रॉड बाहर से दिखने लगे हैं और बीच से छत नीचे की ओर झुक गया है इस मामले में जब स्कूल के प्रधान पाठक से बात की गई तो पता चला कि लगभग 2 वर्ष पूर्व ही इन्होंने इस मामले की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी को दिया है फिर भी आज तक प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया क्योंकि यह इलाका आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ है अगर भविष्य में ऐसी स्थिति निर्मित होती है तो बहुत बड़ी संकट खड़ी हो सकती है।