हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : कोतवाली पुलिस ने शहर के सबसे बड़े कबाड़ व्यवसायी व पूर्व पार्षद फारुख इदरीशी के गोदाम में छापामार कार्रवाई की है। कबाड़ी के गोदाम में चोरी का सामान बेेचे जाने की लगातार शिकायत पुलिस को मिल रही थी। टीम द्वारा गोदाम में पड़े कबाड़ की लिस्ट तैयार की जा रही है। गौरतलब है कि शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी हुई हैं। विशेष कर दो पहिया वाहन हर दिन चोरी हो रही है। चोरी का सामान शहर के कबाड़ व्यवसायी व पूर्व कांग्रेसी पार्षद फारूख इदरिशी के गोदाम में खपाए जाने की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी। इसी बीच कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल टावर के लोहे के एंगल को चोरी की गई है। प्रार्थी द्वारा इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट के बाद कोतवाली पुलिस ने विवेचना शुरू की पुलिस को विवेचना में पता चला कि चोरी के एंगल को फारूख इदरिशी के गोदाम में खपाया गया है।
टीआई भारद्वाज सिंह ने बताया कि पूर्व में भी चोरी के सामान यहां से बरामद किए जा चुके हैं इन्हें विधिवत रूप से धारा 91 के तहत नोटिस दिया जा रहा है। नोटिस के जवाब आने के बाद पता चलेगा कि गोदाम में जो कबाड़ पड़ा है। इनके अधिकृत अधिकार का है कि नहीं। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि शहर में अवैध कबाड़ का कारोबार वर्षों से चल रहा है। फारूख कबाड़ी के तार शहर के कई छोटे-बड़े कबाड़ व्यवसायियों के साथ ही चोरी के सामान बेचने वालों से जुड़ा है। इससे पूर्व उक्त कबाड़ गोदाम में 6 साल पहले सीएसपी द्वारा भी कार्रवाई की गई थी।