हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई थाना भटगांव ने 3 नग चोरी गए पानी के टैंकर सहित उपयोग में प्रयुक्त ट्रैक्टर को जप्त करते हुए टैंकर चोरों को गिरफ्तार किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 21/4/2022 को ग्राम पंचायत बिसाही थाना भटगांव के रहने वाले धनजी शाह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अंबिकापुर स्थित महावीर एग्रो एजेंसी से 4500 लीटर की क्षमता वाले पानी के टैंकर को खरीद कर लाया था जिसे अपने घर के पीछे खड़ा रखा था 21 अप्रैल को सुबह जब आंख खुली तो देखा कि टैंकर वहां से गायब था किसी अज्ञात चोर के द्वारा पानी के टैंकर को चोरी कर लिया गया है इसी तारतम्य में थाना भटगांव में जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई रिपोर्ट के आधार पर थाना भटगांव द्वारा अपराध क्रमांक 65 /22 धारा 379 भादवी का मामला दर्ज करते हुए मामले को पंजीबद्ध किया गया मामले की सूचना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के द्वारा थाना भटगांव को अज्ञात चोरों को फौरन गिरफ्तार करने के निर्देश दिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व प्रतापपुर एसडीओपी के मार्गदर्शन में चोरों की खोजबीन की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना पर संदेही ईट भट्ठा निवासी शमशेर कुरैशी को दबिश देकर पकड़ा गया। थाना प्रभारी भटगांव के द्वारा कड़ाई से पूछताछ पर उसने बताया कि वह अपने ट्रैक्टर चालक विकास और ईट भट्ठा में काम करने वाले मजदूर संजय के साथ मिलकर अपने ट्रैक्टर की मदद से धनजी के पानी टैंकर को टोचन कर चंदोला के जंगलों में छुपाया है
चोरी के आरोपी विकास व संजय को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया आरोपियों की निशानदेही पर चोरी कर लिए गए पानी के टैंकर को जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।