हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : सुरजपुर जिले के नगर पालिका क्षेत्र के तुरिया पारा के एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली हैं। परिजन की सूचना पर फौरन एडिशनल एसपी और एसडीओपी सूरजपुर मौके पर पहुंचे और शव को प्रारंभिक जांच कर नीचे उतरवा कर पीएम हेतु हॉस्पिटल भिजवाया। युवती ने आखिर ऐसा प्राण घटक कदम क्यों उठाया अभी इसकी जानकारी नही लग पाई हैं। मृतिका ने आत्महत्या से पहले तीन युवकों पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। युवती ने कई गंभीर आरोप लगाए थे इस मामले में पुलिस भी बचती दिखी एडिशनल एसपी सूरजपुर ने कहा कि तत्काल ही मामले की जांच कराई जाएगी।