हिंद स्वराष्ट्र कोरबा : जिले से एक बेहद ही चौकाने वाली खबर निकलकर सामने आई हैं जहां एक 11 साल के बच्चे ने एक 4 साल के बच्चे की पत्थर से मारकर हत्या कर दी। हत्या की वजह भी बेहद चौकाने वाली हैं। बच्चे ने बच्चे की हत्या बस इसलिए कर दी क्युकी 2 – 3 महीने पहले 4 साल के बच्चे से उसकी लड़ाई हो गई थी और मासूम बच्चे ने उसे पत्थर से मार दिया था।
दरअसल नेहरू नगर निवासी अंशू दास उम्र 4 वर्ष सुबह घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गया था जिसके बाद परिजन उसकी तलाश करते रहे लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आसपास के इलाकों में डॉग स्क्वॉयड की मदद से बच्चे की तलाश शुरू की और रिकांडो बायपास मार्ग पर पेट्रोल पंप के पीछे झाड़ियों से बच्चे का शव बरामद किया गया। शव के पास ही खून से सना पत्थर भी पड़ा हुआ था। जिसके बाद डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस आरोपी बच्चे तक पहुंच गई। बच्चे को हिरासत में लेकर पुछतांच करने पर उसने हत्या किए जाने की बात स्वीकार ली।