स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित 100 ऑक्सीजन युक्त कोविड केयर सेंटर प्रतापपुर के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बेड व्यवस्था, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पानी, बिजली, दवाई की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा निरंतर कोविड मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ के ऑक्सीजन पाइप लाइन संचालन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने व्यवस्था एवं सुविधाओं को देख जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य अमला की सराहना कर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने कहा। उन्होंने आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था को निरंतर बेहतर व्यवस्था रखने निर्देशित किया। इस
दौरान मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री जगत लाल आयाम, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कंचन सोनी, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, डीएफओ श्री मनीष कश्यप, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, प्रतिनिधि गण, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Home सरगुजा संभाग सूरजपुर स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया नवनिर्मित कोविड केयर सेंटर का जायजा, सुविधाओं...