हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : प्रेमनगर ब्लाक समेत जिले के हजारों किसान मजदूर लोगो को अधिक मुनाफे का लालच देकर चिटफंड कंपनियों द्वारा ठगे गए है जिसके लिए छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के बैनर तले विभिन्न चिटफंड कंपनी में करोड़ो के ठगी का शिकार हुए निवेशक वर्षो से सरकार पर निगाहे टिकाए हुए है।
प्रदेश सरकार के साढ़े तीन साल बिट जाने के बाद भी प्रदेश के महज एक प्रतिशत निवेशकों के पैसे वापस हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने चुनावी जनघोषणा पत्र में सरकार बनते ही निवेशकों के रकम वापस दिलाने की बात किया था और अब सरकार का कार्यकाल महज डेढ़ साल बाकी है जिसका ध्यान आकर्षण कराने निवेशकों ने एक दिवसीय रैली प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है साथ ही निवेशकों के रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है। आंदोलन कारियो ने बताया कि यदि मांग पूरी नही होगी तो फिर रायपुर में उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे