सूरजपुर : ओड़गी मुख्यालय में नल जल योजना कई महीनों से बंद,,,पानी के लिए ग्रामीणों को दर-दर भटकना पड़ रहा..

0

ओड़गी ग्रामीणों ने पानी सप्लाई चालू नहीं होने पर आंदोलन करने की दी चेतावनी ..

हिंद स्वराष्ट्र ओड़गी फिरोज अंसारी : ओड़गी ब्लॉक मुख्यालय मे पानी के लिए हांहांकार.. भीषण गर्मी में महीने भर से नल जल योजना द्वारा पानी टंकी सप्लाई बंद होने के कारण गर्मी के दिनों में पानी सप्लाई बंद हो जाने से पानी का विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीण 2– 3 किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हो गए हैं। ओडगी के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पीएचई विभाग एवं ग्राम पंचायत की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है एवं नल जल योजना महिनों से बंद पड़ा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में पीएचई विभाग के द्वारा नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कराया गया था एवं पानी सप्लाई हेतु पानी टंकी बनाकर ग्राम पंचायत को संचालन हेतु सुपुर्द किया गया ऐसे में पीएचई विभाग अपनी जिम्मेदारी का इतिश्री कर लेते है और ग्राम पंचायत के ऊपर पूरी जिम्मेदारी होती है। जिससे ओडगी के ग्राम वासियों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है, समय रहते पानी व्यवस्था सुचारू रूप से चालू करने की मांग की है।
स्थानीय भाजपा नेता भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संतोष सिंह के द्वारा कहा गया कि पानी की व्यवस्था नल जल के माध्यम से दिया जाता रहा लेकिन महिनों से नल जल बंद हो जाने से ओडगी वासियों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है , पानी व्यवस्था सुचारू रूप से चालू नहीं किया गया तो भविष्य में आंदोलन हो सकता है समय रहते पानी व्यवस्था सुचारू रुप से चालू किया जाए ताकि ग्राम वासियों को पानी मिल सके ,व ग्रामवासीयो को पानी के लिए दर-दर भटकना ना पड़े ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here