हिंद स्वराष्ट्र कोरिया : बैकुंठपुर शहर के बाजारपारा स्थित उद्वान विभाग के सामने गुलमोहर का पेड़़ गिरने से पेड़ के नीेचे ग्राम कसरा से मक्का लेकर आए किसान बैजनाथ साहू (55) और ग्राम चिल्का के दो लोग दुलार और विश्वास जो बाइक पर जा रहे थे चपेट में आ गए थे। उनके में एक गंभीर रूप से घायल हो गया था दूसरे को भी चोट आई थी जिन्हें तत्काल 108 की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया था जहां इलाज के दौरान दो घायलों की हालत गंभीर होने के कारण एक को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। वहीं शाम 5 बजे मक्का बेच रहे किसान बैजनाथ साहू की इलाज के दौरान मौत हो गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार उद्यान विभाग में एक गुलमोहर का पेड़ लगा हुआ था, जो एक ओर से टेढा हो गया था जिसके कभी भी गिरने की संभावना थी। जिसको देखते हुए वार्ड पार्षद अंकित गुप्ता ने 7 अप्रैल 2022 को नगर पालिका के व्हाट्सअप ग्रुप में पेड़ के फोटो के साथ सीएमओ मैडम को टैग करते हुए निवेदन किया था कि बाजार पारा का ये पेड़ कभी भी गिर सकता है, इसे जल्द कटवाया जाए। जिस पर सीएमओ ने ओके लिखकर चेक करवाने की बात लिखी थी। मामले की जानकारी मिलने के बावजूद सीएमओ द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिए जाने के कारण इतनी बड़ी दुर्घटना घटित हो गई और एक जान चली गई हैं। जिसको लेकर बीजेपी ने सीएमओ पर कार्यवाही की मांग की हैं।