हिंद स्वराष्ट्र कोरिया : बैकुंठपुर के बाजार पारा में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां गुलमोहर का एक पेड़ टूटकर बाइक सवार और सड़क किनारे सब्जी बेच रहे एक व्यक्ति पर जा गिरी। इस हादसे में 3 लोगो को गंभीर चोटे आई हैं जिनमे से दो की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। हादसे के बाद एसडीएम बैकुंठपुर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर से तत्काल जिला अस्पताल में घायलों का हाल चाल जाना। मिली जानकारी के अनुसार बाजार पारा वार्ड के पार्षद ने नगर पालिका के सीएमओ को 7 अप्रैल को पेड़ की फ़ोटो भेजकर उसे कटवाने का अनुरोध किया था, जिस पर सीएमओ ने चेक करवाने की बात कही थी, नगर पालिका सीएमओ की लापरवाही के कारण पेड़ राह चलते लोगो पर जा गिरी।
पेड़ गिरने से दो घायल बेहद गंभीर हैं जिनको अभी तक होश नही आया हैं ,जबकि एक घायल सामान्य स्थिति में हैं।
