हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक जीवन कुमार साहू पिता अलख राम साहू गायत्री थाना पथरिया जिला मुंगेली के रहने वाला था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने पिता से भी बात नहीं करता था ज्यादातर अपनी मां से और भाभी से ही बात करता था। मृतक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। मृतक के पिता ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से थोड़ा सा विक्षिप्त भी था मृतक के शव को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया हैं।