सूरजपुर : छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : मिली जानकारी के अनुसार जिले के छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने 2 सूत्री मांग को लेकर 4 अप्रैल 2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं मनरेगा कर्मचारी इस चिलचिलाती धूप में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं मनरेगा कर्मचारियों का कहना है कि सरकार हमारी मांगों को जल्द ही पूरा करें नरेगा कर्मचारियों का कहना है कि विधानसभा चुनाव 2018 केजन घोषणा पत्र में आश्वासन दिया गया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो 10 दिन के भीतर सभी मनरेगा कर्मचारियों को नियमित करेंगे और अब 3 साल बीत गई अभी तक कोई मनरेगा कर्मचारी के लिए कुछ भी नहीं किया गया कांग्रेश सरकार की इसी वादी को लेकर मनरेगा के समस्त अधिकारी व कर्मचारी अपने हक की लड़ाई लड़ते हुए हड़ताल पर बैठ गए हैं जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक हम डटे रहेंगे चाहे कुछ भी हो जाए हम अपना अधिकार लेकर ही रहेंगे इस चिलचिलाती धूप में नरेगा के समस्त कर्मचारी व अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here