हिंद स्वराष्ट्र लटोरी फिरोज अंसारी : लटोरी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर परसापारा में मंगलवार को 50 वर्षीय महिला का शव कुएं में औंधे मुंह पड़ा हुआ मिला। उक्त मामले में पुलिस ने शव पंचनामा पीएम उपरांत मर्ग कायम किया है। पुलिस ने बताया कि कल्याणपुर परसापारा निवासी विमला सिंह आत्मज प्रेमचन्द्र गोंड़ 50 वर्ष मंगलवार प्रातः बाड़ी स्थित कुएं में पानी भरने गई थी कुछ देर तक वापस नही लौटने पर उसके घरवालों ने जब उसकी खोज खबर ली तो पाया कि उसकी लाश कुएं में पड़ी है। स्थानीय लोगो की मदद से उसे कुएं से बाहर निकाल कर पुलिस को मामले की सूचना दी गई। ततपश्चात शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम उपरान्त शव को परिजनों को सौंप दी गयी।
