हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : ग्राम पंचायत टुकुडाँड़ के ग्रामीणों ने विगत दिवस ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिवभजन मरावी से की थी। जिसपर जिला पंचायत अध्यक्ष ने तत्काल एक्शन लेते हुए अधिकारियों को चर्चा कर 2 केवी का ट्रांसफार्मर लगवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने इस चिलचिलाती धूप में स्वयं गांव में पहुंचकर आज मंगलवार को ट्रांसफार्मर को बदलवाया। अब उनके इस सराहनीय कार्य और लगन को देख सरपंच, सचिव सहित समस्त ग्रामवासी उनकी प्रसंशा कर रहे हैं और ट्रांसफार्मर बदले जाने से सब लोग बहुत खुश हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वे विगत 15 दिनों से अंधेरे में जीवन व्यतीत कर रहे थे, पानी के बिना किसानी कार्य सहित पेयजल की आपूर्ति में भी समस्या हो रही थी। ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इस दौरान श्रीमती मरावी ने सभी ग्रामीणों को बताया कि ग्रामीणों को किसी भी समस्या के लिए विभागों के चक्कर काटने की कोई जरूरत नही है जिला प्रशासन के द्वारा आम जन सुविधा के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसमे अपनी बिजली की शिकायत, हैंडपंप की शिकायत या अन्य किसी मामले में कोई शिकायत है तो उस नंबर में डायल कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर आम लोगों के लिए यह व्यवस्था जिला प्रशासन ने आपके हित के लिए लागू किया हैं उन्होंने सभी ग्रामीणों को टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराया।
कोडाकू समाज के परिवारों के कुछ लोग बोले कि हम लोग का राशन कार्ड नहीं बन पाया है जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मरावी ने ग्राम के सरपंच, सचिव जनपद सीईओ सहित जिला पंचायत सीईओ व कलेक्टर को इस समस्या से अवगत कराया। जिसपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को तत्काल फार्म भरवाकर राशन कार्ड जारी करने आदेशित किया है।
इस दौरान सेवादल के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुंदन मिश्रा जी भी सभी ग्रामीणों को कहें जो भी समस्या हो हम भी आपके साथ खड़े हैं।