हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : प्रेमनगर ब्लॉक समेत सरगुजा जिले के मनरेगा अधिकारी कर्मचारी पिछले चार अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जिले के रंगमंच मैदान सूरजपुर में बैठे है। जिनके द्वारा प्रतिदिन शासन से अपने नियमितीकरण की मांग को नए नए अंदाज से कर रहे है। आज मनरेगाकर्मियों ने मानव श्रृंखला बनाते हुए ताली बजाकर नारेबाजी के साथ शासन से नियमितीकरण की मांग की।
