हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : सूरजपुर जिले के विभिन्न नदियों से अवैध रेत उत्खनन इन दिनों जोरों पर है, जिससे शासन को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। इस समय रेत माफियाओं का बोलबाला है रेत माफिया इन्हें जिले के अन्य शहरों में ले जाकर ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं जिससे शासन को लाखों रुपए की हानि हो रही है इन दिनों जिले के ग्राम पंचायत जुर के गोबरी नदी में काफी संख्या में ट्रैक्टर व अन्य वाहनों से बालू भरकर बालू माफियाओं द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मोटी रकम में बेची जा रही है जिससे शासन को काफी नुकसान हो रहा है इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा खनिज विभाग को बार-बार सूचना देने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती और इसी कारण बालू माफियाओं का हौसला बुलंद है और ग्राम पंचायत के अलग-अलग हिस्सों से भारी मात्रा में अवैध रूप रेत उत्खनन जोरों से जारी है।