जशपुरनगर
देवशरण चौहान
दल से भटक कर अकेला भटक रहा एक दंतैल हाथी रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय के घर में घुस आया। इस दंतैल ने सांसद निवास में लगे हुए एक सौर उर्जा पैनल को क्षतिग्रस्त करते हुए,पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुंचाया।
घर में मौजूद सांसद के परिजन व आसपास के रहवासियों ने इस दंतैल को मशक्कत के बाद जंगल की ओर खदेड़ा। जानकारी के मुताबिक लंबे अर्से से दल से बिछड़ कर फरसाबहार क्षेत्र में तबाही मचा रहा एक दंतैल फरसाबहार ब्लाॅक के मुंडाडीह गांव में स्थित सांसद गोमती साय के पैतृक घर में घुस आया।
इस दंतैल ने सांसद के घर के आंगन में रखे हुए सौर उर्जा प्लेट को तोड़ दिया। इसके साथ ही दंतैल ने आसपास लगे हुए पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुंचाया। हाथी के चिंघाड़ने और तोड़फोड़ करने की आवाज सुनकर सांसद साय के परिजनों की नींद खुली।
इस बीच,बस्ती में हाथी घुस आने की आहट मिलते ही पूरे बस्ती के लोग मौके पर जुट गए। उन्होनें हल्ला मचा कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। सांसद निवास ने निकल कर,जंगल की ओर भागने के दौरान दंतैल ने इसी बस्ती की निवासी सुशीला बाई पति महेन्द्र के मिट्टी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सांसद गोमती साय अपने गृह ग्राम के इस घर में मौजूद नहीं थी। परिजनों ने बताया कि वे इन दिनों रायपुर प्रवास पर हैं।